चंद्र

पौराणिक मन्त्र

ॐ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव संभवम् ।

नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुट भूषणम् ॥

वेद मन्त्र

ऊँ इमं देवा असपत्न सुवध्वं महते

क्षत्राय महते ज्येष्ठयाय महते

जानराज्यायेन्द्रस्येन्द्रियाय इमममुष्य पुत्रममुष्यै

पुत्रमस्यै विश एष वोऽमी राजा

सोमोऽस्मांकं ब्राह्मणानांराजा ॥

ऊँ चंद्राय नमः ॥

बीज मंत्र

ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्राय नमः ॥

जप संख्या – 11000

समय – सोमवार संध्याकाल

ग्रह पूजा मंत्र

ऊँ ऐं क्ली सोमाय नमः ॥

यह मंत्र बोलते हुए चंद्रमा का पूजन करें ।

चंद्रमा की अनुकूलता के लिए उपाय

1. चन्द्रमा के नीच अथवा मंद होने पर शंख का दान करना उत्तम होता है । इसके अलावा सफेद वस्त्र, मोती, चांदी, चावल, घी, भात एवं दूध का दान भी पीड़ित चन्द्रमा वाले व्यक्ति के लिए लाभदायक होता है ।

2. जल दान अर्थात प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना से भी चन्द्रमा की विपरीत दशा में सुधार होता है । अगर आपका चन्द्रमा पीड़ित है तो आपको चन्द्रमा से सम्बन्धित रत्न दान करना चाहिए । चन्दमा से सम्बन्धित वस्तुओं का दान करते समय ध्यान रखें कि दिन सोमवार हो और संध्या काल हो । ज्योतिषशास्त्र में चन्द्रमा से सम्बन्धित वस्तुओं के दान के लिए महिलाओं को सुपात्र बताया गया है अत: दान किसी महिला को दें ।

3. आपका चन्द्रमा कमज़ोर है तो आपको सोमवार के दिन व्रत करना चाहिए । चंद्रमा की अनुकूलता के लिए शिव की आराधना करें ।

4. गाय को गूंथा हुआ आटा खिलाना चाहिए तथा कौए को भात और चीनी मिलाकर देना चाहिए ।

5. किसी ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को दूध में बना हुआ खीर खिलाना चाहिए ।

6. वर्ष में एक बार किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान अवश्य करना चाहिए ।

7. सफेद सुगंधित पुष्प वाले पौधे घर में लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ।

8. सेवा धर्म से भी चन्द्रमा की दशा में सुधार संभव है । सेवा धर्म से आप चन्द्रमा की दशा में सुधार करना चाहते है तो इसके लिए आपको माता और माता समान महिला एवं वृद्ध महिलाओं की सेवा करनी चाहिए ।

क्या न करें

1. व्यक्ति को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए । रात्रि के समय घूमने-फिरने तथा यात्रा से बचना चाहिए । रात्रि में ऐसे स्थान पर सोना चाहिए जहाँ पर चन्द्रमा की रोशनी आती हो ।

2. ऐसे व्यक्ति के घर में दूषित जल का संग्रह नहीं होना चाहिए ।

3. वर्षा का पानी काँच की बोतल में भरकर घर में रखना चाहिए ।

4. सोमवार के दिन मीठा दूध नहीं पीना चाहिए ।

5. ज्योतिषशास्त्र में जो उपाय बताए गये हैं उसके अनुसार चन्द्रमा कमज़ोर अथवा पीड़ित होने पर व्यक्ति को प्रतिदिन दूध नहीं पीना चाहिए ।

6. स्वेत वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए । सुगंध नहीं लगाना चाहिए ।

You cannot copy content of this page